Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. छोटी सी बच्ची रोते रोते पूछ रही, 'मेरे पति कहां गए' Video देखकर दिन बन जाएगा

छोटी सी बच्ची रोते रोते पूछ रही, 'मेरे पति कहां गए' Video देखकर दिन बन जाएगा

जरा सी बच्ची को पति के पास जाना है। उसे पता भी नहीं है कि पति  क्या होता है लेकिन मां से पूछ रही है कि मेरे पति कहां गए। इस वीडियो को देखकर आप खुश हो जाएंगे। 

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 12, 2021 17:54 IST
 cute kid
Image Source : TWITTER/@VKVKMARWAT  cute kid

छोटे छोटे बच्चे अपनी मासूमियत से सबका मन मोह लेते हैं। कभी वो शरारतें करते हैं तो कभी सवालों का पहाड़ खड़ा कर देते हैं। ऐसे में चार साल की एक बच्ची का वीडियो पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में बच्ची रोते हुए जिद कर रही है कि पति के पास जाना है। 

105 बच्चों की मां बनना चाहती है 23 साल की ये लड़की, अब तक पैदा हुए 11 बच्चे

ये वीडियो विजय कुमार नामक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें बच्ची की मासूमियत भरी बातें सुनकर लोग लोट पोट हो रहे हैं।

 

इस वीडियो में घर घर के आंगन में बैठी चार पांच साल की बच्ची रोते हुए कह रही है पति के पास जाना है। जब उसकी मां उससे कहती है कि पति कौन है तो बच्ची कहती है कि मामा। 

बच्ची का ये जवाब सुनकर बच्ची की मां कहती है कि मामा पति नहीं होते। मामा मामी के पति हैं, पापा मम्मी के पति हैं, नाना नानी के पति होते हैं।

Viral: पांच महीने की मासूम बच्ची के लिए 'संकटमोचक' बनी सरकार, माफ किए 6 करोड़ रुपए

तब बच्ची चिल्लाते हुए कहती है 'तो मेरे पति कहां गए?' इस पर आस पास की औरतें हंस पड़ती हैं। तब मां समझाती है कि बच्चों के पति नहीं होते। बच्चों के तो भाई बहन होते हैं। लेकिन बच्ची की जिज्ञासा और जिद शान्त होने का नाम नहीं ले रही है। वो बार बार कह रही है पति के पास जाना है, पति के पास जाना है।

यूजर इस वीडियो में बच्ची की मासूमियत भरे सवाल और पति को लेकर उसकी उत्सुकता देखकर भाव विभोर हुए जा रहे हैं। 

Viral Video: चहल की पत्नी धनश्री संग श्रेयस अय्यर का कूल डांस, यूजर बोले : ये लड़की पूरी क्रिकेट टीम को...

वीडियो देखकर कई यूजर ने बच्ची को प्यार भेजा है। 

एक यूजर ने बच्ची की जिद देखते हुए कहा है कि हे भगवान आप ही समझा दो। 

एक यूजर ने लिखा है - बहुत ही प्यारी बच्ची।
एक यूजर ने लिखा है - बहुत ही क्यूट। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement