सोशल मीडिया पर आजकल लखनऊ की एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की बीच सड़क पर एक कैब ड्राइवर को पीटते हुए दिख रही है। कहा जा रहा है कि इस लड़की ने बिना बात कैब ड्राइवर को 22 थप्पड़ जड़े और उसका फोन भी सड़क पर तोड़ दिया। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया की जनता लड़की पर भड़की और हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड हो गया। फिलहाल लड़की के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है, चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या हुआ था शुक्रवार की रात लखनऊ की उस सड़क पर।
मामला लखनऊ की अवध क्रॉसिंग का बताया जा रहा है। वीडियो में रात के वक्त एक लड़की बिजी सड़क को क्रास करती दिख रही है। अचानक उसके आगे एक कैब आ जाती है जो तुरंत रुक भी जाती है। लेकिन लड़की गुस्से से उस कैब ड्राइवर को बाहर निकाल कर उसे उछल उछल कर पीटना शुरू कर देती है। वहां लगे सीसीटीवी में ये पिटाई दर्ज हुई और आस पास खड़े लोगों ने भी वीडियो बनाए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
बिना कसूर कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती इस लड़की को अरेस्ट करने की मांग होने लगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेफिक पुलिस का एक कांस्टेबल भी आता है और थोड़ा बीच बचाव करने के बाद वहां से चला जाता है लेकिन लड़की उस कैब ड्राइवर को मारती रहती है और उसका फोन भी तोड़ देती है।
जबकि कैब ड्राइवर बचने की कोशिश कर रहा है लेकिन वो लड़की पर पलटकर हाथ नहीं उठाता। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को बंगलूरू के उस डिलीवरी बॉय कामराज की याद आ गई जिसे पर महिला कस्टमर के साथ मारपीट का आरोप लगा लेकिन बाद में लड़की ही दोषी पाई गई।
लखनऊ के इस वीडियो को ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने लड़की पर मारपीट का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज की है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उधर यूजर इस घटना को फेक फैमिनिज्म करार देते हुए कह रहे हैं कि पब्लिसिटी के लिए ऐसा करना गलत है।