Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बेटे को डिग्री मिली तो खुद को रोक नहीं पाया पिता, ऐसा झूम कर नाचा कि बजने लगी तालियां

बेटे को डिग्री मिली तो खुद को रोक नहीं पाया पिता, ऐसा झूम कर नाचा कि बजने लगी तालियां

अपने बेटे को सफल होते देखना कितना सुखद होता है ये इस पिता से बेहतर कोई नहीं बता सकता। इसका डांस गवाही दे रहा है।

Edited by: India TV Viral Desk
Published : June 05, 2021 11:46 IST
father dance
Image Source : TWITTER/@REXCHAPMAN father dance 

दुनिया में हर बाप की चाहत होती है कि उसके बच्चे उसका नाम रौशन करें। हर पिता चाहता है कि उसका बेटा पढ़ लिखकर बड़ा इंसान बने और जब ऐसा मौका आता है तो मां बाप की खुशी छिपाए नहीं छिपती। कोई रोकर तो कोई स्पीच देकर इस खुशी को बयां करता है लेकिन एक प्राउड फादर ने शानदार डांस के जरिए इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की तो लोग भी उसके साथ झूम उठे।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बाप के डांस का चारों तरफ तारीफ हो रही है।

इस शानदार वीडियो को RexChapman ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है औऱ इसे देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।

वीडियो कहां का है, ये जानकारी नहीं है लेकिन एक सभागार है जहां बच्चों को ग्रेजुएशन की घोषणा की जा रही है। दर्शक दीर्घा में बैठे एक पिता को जब बेटे का नाम सुनाई देता है तो वो सीट से उठकर नाचना शुरू कर देता है औऱ नाचते नाचते नीचे वॉल में गिर भी जाता है। औऱ फिर शानदार तरीके से नाचते हुए भी ऊपर वाली दीर्घा में आ जाता है। उसकी खुशी और उसका डांस देखकर पूरे सभागार में देर तक तालियां बजती रहती हैं।

लोगों को इस पिता का डांस और रिवर्स पुल इतना पसंद आया कि धड़ाधड़ कमेंट्स आ रहे हैं। इस वीडियो को लगातार देखा जा रहा है औऱ यह वायरल हो गया है। लोग इसे संतान के लिए पिता के बेपनाह प्यार की मिसाल मान रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement