हर प्रेमी प्रेमिका से वायदा करता है कि वो उसके लिए चांद तारे तोड़कर ले आएगा। लेकिन हकीकत में देखा जाए तो वो पिता है जो अपनी बेटी के लिए चांद तारे तोड़कर लाने की हिम्मत कर सकता है। ऐसा ही एक पिता अपनी नवजात बच्ची के लिए चांद तारे तो तोड़कर नहीं ला पाया लेकिन उसने अपनी बेटी के लिए चांद पर जमीन खरीद ली है।
जी हां गुजरात के इस पिता ने अपनी दो महीने की बच्ची को चांद पर एक एकड़ जमीन का अनमोल तोहफा दिया है। अब ये बच्ची चांद पर जमीन पाने के मामले में दुनिया की सबसे कम उम्र की शख्स बन गई है जो खुद में एक रिकॉर्ड है।
Viral Pic: लड़के ने ऑनलाइन मंगवाया सस्ता आईफोन, डिलीवरी के वक्त उड़ गए होश
बात हो रही है गुजरात के सूरत में सरथाणा में रहने वाले विजय कथेरिया की। दो महीने पहले विजय के घर में लक्ष्मी के रूप में कन्या का जन्म हुआ। विजय ने सोच रखा था कि बेटी हुई तो वो उसे सबसे अनोखा उपहार देंगे जो अनमोल होगा। उन्होंने काफी सोचा और फिर अपनी बेटी नित्या को उपहार के तौर पर चांद पर एक एकड़ जमीन खरीद कर तोहफे में दे दी।
विजय कांच का व्यापार करते हैं और वो अपनी बेटी को कोई खास तोहफा देना चाह रहे थे। उन्होंने कहा कि चांद तारे तोड़कर लाने की कहावतें पूरी करने के लिए मुझे ये आइडिया सबसे अच्छा लगा। भले ही नित्या के लिए चांद तारे तोड़कर कोई न लाए लेकिन चांद पर उसका घर तो हो ही सकता है।
दुल्हन की 'बिंदास विदाई' से गदगद हो गया सोशल मीडिया, यूजर बोले : ओ वुमनिया
इसके लिए विजय ने बाकायदा 13 मार्च को ही न्यूयॉर्क इंटरनेशनल लूनार लैंड रजिस्ट्री कंपनी को ईमेल भेजा और चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदने की अनुमति मांगी। उनकी अपील मंजूर कर ली गई और बाकायदा नित्या के नाम से चांद पर एक एकड़ जमीन बुक हो गई। विजय ने जमीन खरीदने से संबंधित सभी कागजात भेजे, रकम भी भेजी और फिर वो दिन आ गया जब नित्या चांद पर एक एकड़ जमीन की मालकिन बन गई।
कहा जा रहा है कि नित्या चांद पर जमीन की मालिक बनने वालों की सूची में सबसे कम उम्र की है। अगर ये दावा सच है तो नित्या दुनिया में सबसे कम उम्र बच्ची के खिताब की हकदार होगी जिसकी चांद पर अपनी जमीन है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक दावा पेश नहीं किया गया है लेकिन सर्वे किया जा रहा है और हो सकता है कि नित्या को चांद पर जमीन की मालकिन बनने के साथ साथ एक विश्व रिकॉर्ड का भी तोहफा मिल जाए।
कबाड़ का काम करने वाली औरत की निकली इतने करोड़ की लॉटरी, रातों रात बन गई करोड़पति
आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसे कई लोग हैं जो चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। इनमें सुशांत सिंह राजपूत और शाहरुख खान है। जबकि देश में भी ऐसे कई लोग हैं जो चांद पर जमीन खरीद चुके हैं।