Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'फेयर एंड लवली' हुई 'ग्लो एंड लवली', यूजर्स ने बनाए मीम्स और पूछा- दोनों अलग हैं क्या?

'फेयर एंड लवली' हुई 'ग्लो एंड लवली', यूजर्स ने बनाए मीम्स और पूछा- दोनों अलग हैं क्या?

'फेयर एंड लवली' का नाम बदलकर 'ग्लो एंड लवली' कर दिया गया है, जिसके बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : July 02, 2020 20:50 IST
fair and lovely, glow and lovely
Image Source : TWITTER 'फेयर एंड लवली' हुई 'ग्लो एंड लवली',

अमेरिका समेत तमाम देशों में नस्ली मानसिकता के खिलाफ आंदोलन चल रहे हैं, इस बीच फेयर एंड लवली ने अपना नाम बदलने का फैसला किया और आज नए नाम की घोषणा भी कर दी।  क्रीम पर रंग को लेकर भेदभाव के आरोप लगे जिसके बाद यूनिलिवर ने कहा कि वो अपनी क्रीम से फेयर, व्हाइटनिंग और लाइटनिंग जैसे शब्द हटा देगी और विज्ञापनों में हर रंग की महिलाओं को जगह देगी। यूनिलिवर कंपनी सिर्फ फेयर एंड लवली से भारत में हर साल करीब 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का बिजनेस करती है, भारत के अलावा फेयर एंड लवली पाकिस्तान, इंडोनेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश समेत कई एशियाई देशों में बिजनेस करती है। 

आज यूनिलिवर ने घोषणा की कि उनकी क्रीम का नाम अब फेयर एंड लवली की जगह ग्लो एंड लवली होगा। लाइटनिंग शब्द हटाने को कहने के बावजूद जब क्रीम का नाम ग्लो एंड लवली रखा गया तो लोगों को इसका लॉजिक समझ नहीं आया, बस फिर क्या था ट्विटर पर ग्लो एंड लवली पर खूब सारे मीम्स बनने लगे। देखते ही देखते ग्लो एंड लवली ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। हम आपके लिए कुछ मजेदार मीम्स लेकर आए हैं देखिए-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement