Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral: एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की फोटो, यूजर पूछ रहे 'घुटने पर बाल कैसे'

Viral: एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की फोटो, यूजर पूछ रहे 'घुटने पर बाल कैसे'

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पति के साथ डाली फोटो और ट्रोल हो गई। गलती उसकी नहीं फोटो के एंगल की थी। खुद देखिए फोटो औऱ पता लगाइए क्या माजरा है। 

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : August 27, 2019 17:49 IST
emili
Image Source : TWITTER emili

अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल एमिली राताजकोवास्की ने हाल ही में इंस्टाग्राम instagram पर अपने वेकेशन की एक फोटो Photo शेयर की, और रातों रात ये फोटो सोशल मीडिया  पर वायरल हो रही है। इसके पीछे कारण एमिली की हॉटनेस नहीं बल्कि एक ऑप्टिकल इल्यूजन (भ्रामक स्थिति) है जिसके चलते यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

दरअसल हाल में ही एमिली अपने पति सेबेस्टियन बीयरमेकलॉर्ड के साथ बीच पर मस्ती कर रही थी। उन्होंने इंस्टा पर बीच की एक फोटो डाली औऱ उन्हें इस  बात का अंदाजा नहीं था कि फोटो उनके कारण नहीं बल्कि किसी और सिचुएशन के कारण फेमस हो जाएगी। अब लोग एमिली और उनके पति से तरह तरह के अजीबोगरीब सवाल पूछ रहे हैं औऱ एमिली परेशान हो गई हैं। 

दरअसल इस फोटो में एमिली पति के कंधे के ऊपर से फोटो में दिख रही हैं। फोटो में सेबेस्टियन के आर्मपिट्स(बगल के बाल) दिख रहे हैं। इसी के चलते फोटो में इल्यूजन यानी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और यूजर इन आर्मपिट्स को एमिली के घुटने के बाल समझ  रहे हैं। यूजर पूछ रहे हैं कि घुटने के नीचे बाल कैसे आ गए। यूजर लिख रहे हैं कि एमिली के पैरों में ऐसे बाल कहां से आए, वो वैक्स क्यों नहीं कराती, उन्होंने ऐसा फोटो क्यों लिया।

25 अगस्त को एमिली द्वारा पोस्ट किए गए इस फोटो पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और 1500 से ऊपर कमेंट्स हैं। अधिकतर कमेंट्स Hairy Knee के तहत किए जा रहे हैं। 

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है - Thought you had knee pit hair

दूसरे यूजर ने लिखा है - “How are you growing so much hair on the back of your knee? That’s weird,

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement