Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: गड्ढे में गिरा हाथी तो JCB की मदद से ऐसे हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक मिले एक मिलियन व्यूज

Video: गड्ढे में गिरा हाथी तो JCB की मदद से ऐसे हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक मिले एक मिलियन व्यूज

गड्ढे में गिरे हाथी के लिए प्रशासन की तरफ से आई JCB भगवान बन गई। उसने हाथी को गड्ढे से निकाला औऱ ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 20, 2021 14:55 IST
Elephant rescue - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@SUDHARAMENIFS Elephant rescue 

हाथी दुनिया का सबसे समझदार जानवर है। इसके अलावा ये अपने वजन को लेकर भी उत्सुकता का विषय रहता है। ऐसे में एक हाथी जब गड्ढे में गिर गया तो कैसे जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला गया, ये रेस्क्यू वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मामला कर्नाटक का बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं कि किस तरह एक हाथी को बचाया गया। 

भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुधा रमन ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो का क्रेडिट सतीश शाह को दिया गया है। वीडियो कर्नाटक के कुर्ग जिले का बताया जा रहा है। यहां लगातार बारिश के चलते मिट्टी दलदली हो गई है और इसी वजह से एक हाथी अनजाने में एक बड़े गड्ढे में गिर गया। उसने काफी कोशिश की लेकिन वो गड्ढे से निकलने में नाकामयाब रहा।

तब वन विभाग और प्रशासन की मदद ली गई और JCB के जरिए हाथी को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि जेसीबी ने काफी मेहनत और तरकीब लड़ाकर हाथी को बाहर निकाला। चूंकि खुद हाथी लगातार कोशिश कर रहा था और इससे हाथी को बाहर निकाल पाने में काफी मदद मिली।

बाहर निकलने के बाद घबराया हाथी जेसीबी से भी दो दो हाथ करने में मूड में दिखता है लेकिन जेसीबी उसे जंगल की तरफ का रास्ता दिखाती है जिससे वो जंगल की तरफ सुरक्षित चला जाता है।   

इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद से ही इसे लगातार देखा जा रहा है। इसे अभी तक एक मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे चार हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 

ऐसे में जब पिछले कुछ सालो में दक्षिणी राज्यों में हाथियों के साथ क्रूरता की खबरें औऱ वीडियो लोगों को दहला चुके हैं, ऐसे में हाथी के रेस्क्यू का ये वीडियो काफी राहत देता है। ये बताता है कि हाथी जैसे जानवर सुरक्षित रखे जा सकते हैं औऱ उनकी रक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement