जानवर वफादार होते हैं, वो सुरक्षा और रक्षा करने में माहिर होते हैं। लेकिन जानवर केवल पहरेदारी नहीं करते, सही ट्रेनिंग मिल जाए तो वो शानदार असिस्टेंट भी बन जाते हैं। कुत्तों को यूं भी सबसे समझदार जानवर माना जाता है। वो बच्चों के साथ भी खेलते हैं औऱ मालिक की हर काम में मदद भी करते हैं। ऐसे ही एक असिस्टेंट कुत्ते का शानदार वीडियो वाहवाही पा रहा है।
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो का कैप्शन दिया गया है - क्यूट एंड केयरिंग।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स छत पर लाइट फिक्स कर रहा है। जिस स्टूल पर खड़ा होकर शख्स लाइट फिक्स कर रहा है, उस स्टूल को उसके कुत्ते ने पकड़ रखा है ताकि शख्स गिर न जाए। इतना ही नहीं लाइट लगाने के बाद मालिक के कहने पर कुत्ता जाकर स्विच भी ऑन करता है ताकि लाइट जली या नहीं ये चैक किया जा सके। फिर उसके बाद कुत्ता फिर स्विच ऑफ करता है ताकि लाइट का कवर लगाया जा सके।
इस वीडियो में कुत्ते की जबरदस्त ट्रेनिंग और समझदारी देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को पसंद किया जा रहा है। लोग कुत्ते की तो तारीफ कर ही रहे हैं जबकि शख्स की भी वाहवाही हो रही है जिसने कुत्ते को जबरदस्त तरीके से ट्रेनिंग दी है। सुरक्षा में लगे कुत्ते अब आपके असिस्टेंट बनकर आपका साथ दे रहे हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।