Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कोविड मरीज का हौंसला बढ़ाने के लिए डॉक्टरों ने किया डांस, लोग बोले थैंक्यू डॉक्टर

कोविड मरीज का हौंसला बढ़ाने के लिए डॉक्टरों ने किया डांस, लोग बोले थैंक्यू डॉक्टर

मरीजों की हिम्मत बढ़ाने के लिए डॉक्टर डांस कर तक कर रहे हैं। इन फ्रंट लाइन वॉरियर्स को सलाम कर रहे हैं लोग।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 21, 2021 15:40 IST
doctor dance video- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@SITAMMOHARANA doctor dance video

कोरोना के संकट काल में जहां लाखों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं डॉक्टर भगवान बनकर लोगों की जान बचा रहे हैं। कोरोना से लड़ कर मरीजों की जान बचाने में लगे ये फ्रंट लाइन वॉरियर लगातार काम कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि मरीज जल्द अच्छे हो जाएं। ऐसे में डॉक्टर मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने की भी कोशिश कर रहे हैं जिससे डरे हुए और हताश मरीजों का दिल बहल सके और उनके दिल में उम्मीद जाग सके। 

ऐसा ही एक वीडियो ओडिशा से आया है जिसमें मरीज के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उसका चेकअप करने आए डॉक्टरों और नर्सों ने डांस करके उसका हौंसला बढ़ाया। ये वीडियो ओडिशा के संबलपुर इलाके में VIMSAR अस्पताल के आईसीयू का है। यहां कोविड मरीजों का हौंसला बढ़ाने के लिए डॉक्टरों ने डांस किया।

इस वीडियो को सीतम मोहाराना ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मरीज के पास खड़े डॉक्टर डांस करके उसका हौंसला बढ़ा रहे हैं। बदले में मरीज ने भी हिम्मत दिखाते हुए लेटे डांस किया औऱ जाहिर किया कि वो उम्मीद से लबरेज है कि बीमारी को जल्द हरा देगा। 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर डॉक्टरों को सलाम कर रहे है। कई लोगों ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया है कि उनके प्रयासों से लोगों में बीमारी से लड़ने का हौंसला आ रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement