Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कोरोना वायरस: डॉक्टर और नर्स ने अस्पताल में की शादी, सामने आईं तस्वीरें

कोरोना वायरस: डॉक्टर और नर्स ने अस्पताल में की शादी, सामने आईं तस्वीरें

24 अप्रैल को कपल ने शादी की जो अस्पताल ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 28, 2020 18:20 IST
डॉक्टर और नर्स ने...
Image Source : TWITTER डॉक्टर और नर्स ने अस्पताल में की शादी

ब्रिटेन के लंदन में एक डॉक्टर और एक नर्स ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अस्पताल में शादी कर ली। खूबसूरत समारोह से तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बीबीसी के मुताबिक, 34 साल के जन टिपिंग और 30 साल की अन्नलन नवरत्नम को अगस्त में शादी करने का प्लान कैंसिल करना पड़ा। दंपति को डर था कि उनके परिवार शादी में शामिल होने के लिए उत्तरी आयरलैंड और श्रीलंका से ब्रिटेन की यात्रा नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्होंने अप्रैल में लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में शादी कर ली, इस दौरान दूल्हे और दुल्हन के दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए।

अस्पताल के एक बयान के अनुसार, दुल्हन टिपिंग ने कहा, "हम चाहते थे कि समारोह हर कोई स्वस्थ रहे, भले ही हमारे प्रियजन हमें सामने से न सही स्क्रीन पर ही देखें।''

वहीं अस्पताल के स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- कपल ने हमसे शादी की रिक्वेस्ट की और हम खुश हैं कि जब इतना कुछ चल रहा हो ऐसे में दोनों ने ये फैसला किया।

24 अप्रैल को कपल ने शादी की जो अस्पताल ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। 

तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई इस कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहा है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement