Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'कोहली त्रस्त, धोनी मस्त', इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं फोटो और वीडियो

'कोहली त्रस्त, धोनी मस्त', इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं फोटो और वीडियो

एक तरफ विराट कोहली अहम पर कंट्रोल करने की तरीका खोज रहे हैं तो दूसरी तरफ धोनी कूल अंदाज में मस्ती कर रहे हैं।

Written by: India TV News Desk
Updated : August 24, 2019 16:25 IST
विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के जाने माने नाम है। लेकिन इन दोनों से जुड़े एक फोटो और एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जहां कोहली की 'अहम पर काबू पाने के तरीके बताने वाली किताब' पढ़ते हुए एक फोटो वायरल हो रही है, वहीं धोनी तनाव से दूर जन्माष्मी के मौके पर कूल अंदाज में बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में कोहली ड्रेसिंग रूम की बालकनी में बैठकर एक किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं। कोहली जो किताब पढ़ रहे हैं उसका नाम है 'डेटॉक्स योर ईगो' (Detox Your Ego)। दूसरी ओर धोनी का कूल अंदाज वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक ही दिन में क्रिकेट के दो दिग्गजों के ये नजारे इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली

कोहली ड्रैसिंग रूम की बॉलकनी में बैठकर जिस किताब को पढ़ रहे हैं, उस किताब का नाम  है- 'अहं पर काबू करें: जीवन में आजादी', खुशी और सफलता पाने के सात आसान तरीके। अगर आप भी इस किताब को पढ़ना चाहते हैं तो हम आपकी थोड़ी हेल्प कर देते हैं। किताब के लेखक हैं स्टीवन सेल्वेस्टर। लाइव मैच के दौरान टीवी पर विराट की इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कोहली को लेकर फैंस कई मजेदार पोस्ट कर रहे हैं। 

विराट की इस तस्वीर के साथ ही कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो  वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी मस्त होकर बांसूरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी की बांसुरी बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें:

सोते-सोते गाना सुनकर डांस करने लगा ये बच्चा, वायरल हुआ वीडियो

Very Funny: शख्स ने बनाई देसी ट्रेड मिल, Social Media पर यूजर बोले 'हाथ छूटा, जबड़ा टूटा'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail