Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शादी वाले दिन बोली दुल्हन: 'आज मैं खूब खाने वाली हू्ं' वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

शादी वाले दिन बोली दुल्हन: 'आज मैं खूब खाने वाली हू्ं' वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

शादी के वक्त अगर दुल्हन की सब मेहमानों से पहले खाने की बात करे तो लोगों का चौंकना जायज है। इस वीडियो को देखिए। 

Edited by: India TV Viral Desk
Published : June 26, 2021 16:33 IST
hungry bride
Image Source : INSTAGRAM/WITTY_WEDDING hungry bride

शादी हर किसी का सपना होता है। भारत में खासतौर पर शादी एक बड़ा ईवेंट होता है जिसके लिए महीनों पहले तैयारी हो जाती है। खासकर दुल्हन की तो पूछिए मत, शादी में अच्छा दिखने के लिए दुल्हन को क्या क्या करना पड़ता है, जब एक दुल्हन ने खुद बताया तो लोगों को हंसी आ गई औऱ उस पर ढेर सारा प्यार भी आया। 

इस प्यारे से वीडियो को witty wedding नामक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है - शादी के लिए स्ट्रगल। और कौन कौन अपनी शादी में ऐसे खाने वाला है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन अपनी शादी के लिए तैयार हो रही है। वो अपने सामने खड़े दोस्त को बता रही है कि उसने खाना छोड़ रखा है, पांच किलो वेट लूज किया है। वो कल से भूखी भी है, क्योंकि शगुन के चक्कर में कुछ खा नहीं पाई, फिर भूख मर गई। सुबह से ब्रेकफास्ट भी नहीं किया औऱ चाय तक नहीं पी। खाना खुल जाएगा तो कहेंगे सबसे पहले हमे दे दो भाई। अब मैं खूब खाने वाली हूं।

दुल्हन की प्यारी प्यारी बातें सुनकर लोगों को हंसी भी आ रही है कि कैसे दुल्हन सबसे पहले खाने और जमकर खाने की बात कर रही है। बात भी सही है क्योंकि परिवार के साथ साथ दुल्हन पर भी शादी के वक्त काफी प्रेशर होता है, अच्छा दिखने का, सब कुछ सही से निपट जाए इसकी चिंता अलग से लगी रहती है और नए परिवेश में जाने से पहले की घबराहट भी होती है।

ये सभी चीजें मिलकर दुल्हन पर इतना दबाव बन जाता है कि उसकी भूख मर जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे में कई बार दुल्हन भूखी रह जाती है क्योंकि उसकी भूख मर जाती है औऱ फिर संकोच के चलते वो खाना मांग नहीं पाती। लेकिन जमाना बदला है औऱ दुल्हन अपने लिए भी चिंता करती दिख रही है और वो भी काफी फनी वे मे, ये देखकर लोगों को अच्छा भी लग रहा है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement