Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: इस बच्चे का गुस्सा देख आपको भी हो जाएगा इससे प्यार, नाई से कह रहा- 'मेरे बाल मत काटो यार...

VIDEO: इस बच्चे का गुस्सा देख आपको भी हो जाएगा इससे प्यार, नाई से कह रहा- 'मेरे बाल मत काटो यार...

क्यूटनस से ओवरलोडेड एक मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये बच्चा लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 02, 2020 19:59 IST
Cute baby hair cut Viral video
Image Source : YOU TUBE Cute baby hair cut Viral video

कई बच्चे इतने क्यूट होते हैं कि उन्हें देखते ही चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाती है। ऐसे ही क्यूटनेस से ओवरलोडेड एक मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये बच्चा लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं और बच्चे की मासूमियत पर अपना दिल हार रह रहे हैं। इस बच्चे का नाम अनुसुत है जो नाई के पास बाल कटवा रहा है। बच्चा बाल कटवाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। ये मासूम बच्चा नाई को बाल काटने के लिए किस तरह रोक रहा है वो देखकर आप भी इस छोटे से मासूम के फैन होने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

इस वीडियो में आप देखेंगे कि नाई बच्चे के बाल काट रहा है और बच्चा रोते-रोते अपने मन की बात नाई से कह रहा है। बच्चे की ये मासूमियत भरी बातें ना केवल नाई को पसंद आ रही हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत रही हैं। ये मासूम नाई को बाल काटने के लिए मना कर रहा है और कह रहा है कि 'मेरे बाल मत काटो यार...अनुसुत के बाल मत काटो यार। अरे बाप रे क्या कर रहो तुम...।'

वीडियो में आगे ये बच्चा नाई से कह रहा है 'क्या करे हो तुम ये'...जवाब में नाई कहता है कि 'बाल काट रहा हूं।' सुनकर ये क्यूट बच्चा कहता है 'मैं गुस्सा हूं...मारूंगा तुमको। मैं तुम्हारे बालों की भी कटिंग करूंगा।' बच्चे की ये बातें सुनकर लोग लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। यू ट्यूब पर पोस्ट इस वीडियो पर माही सोनी नाम की यूजर ने कमेंट किया- 'कितना क्यूट है ये।'

सुषमा यादव नाम की यूजर ने कमेंट किया- 'इस बच्चे को देखकर तो बचपन की याद आ गई।' वहीं अमन सिद्दीकी नाम के यूजर ने लिखा- 'ये बहुत ही क्यूट और फनी है।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement