Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #MyQuarantineInSixWords, पढ़ें लोगों के मजेदार कमेंट्स

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #MyQuarantineInSixWords, पढ़ें लोगों के मजेदार कमेंट्स

कोरोना वायरस की वजह से भारत में 166 लोगों की मौत हो चुकी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 19, 2020 13:08 IST
corona virus
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है। भारत में इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है। ऐसे में एहतियात के तौर पर केंद्र और राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं। लोगों से सतर्क और अलर्ट रहने की अपील की जा रही है। साथ डरने, घबराने और अफवाहों से दूर रहने की नसीहत भी दी जा रही है। जानी-मानी हस्तियों सहित बाहर से आने वाले उन लोगों को होम क्वारंटाइन (घर में कैद) किया जा रहा है। इस बीच ट्विटर पर अपने क्वारंटाइन को छह शब्दों में जिक्र करने का ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग अपने मजेदार विचार शेयर कर रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने छह शब्दों में क्वारंटाइन के बारे में लिखा, 'फाइनली में अपनी सारी किताबें पढ़ सकता हूं।'

थाइलैंड के एक्टर ने बताये कोरोना वायरस से बचने के आसान तरीके

दूसरे यूजर ने लिखा 'बहुत आसानी ने किसी भी चीज से परेशान हो जाना। (#MyQuarantineInSixWords gets easily frustrated by anything)'

एक यूजर ने लिखा, 'मेरे डॉग को सोशल डिस्टेंसिंग की समझ नहीं है। (My dog doesn’t understand social distancing #MyQuarantineInSixWords)'

हंसते-खेलते, नाचते-गाते कुछ इस तरह कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं इटली के लोग, देखें वीडियो

बता दें कि लोगों को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया और जानी-मानी हस्तियों का भी सहारा लिया जा रहा है। दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा सहित कई हस्तियों ने 'सेफ हैंड्स चैलेंज' को स्वीकार करते हुए वीडियो बनाया और पोस्ट किया। दीपिका और प्रियंका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नॉमिनेट किया था।

भारत की बात करें तो यहां कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement