Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कोविड 19: राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया आखिर कैसे कोरोना वायरस के अर्थ में ही छिपा है इसका बचाव

कोविड 19: राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया आखिर कैसे कोरोना वायरस के अर्थ में ही छिपा है इसका बचाव

कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक अलग ही पहल शुरू कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर कोरोना वायरस शब्द का एक अलग ही अर्थ शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 17, 2020 18:24 IST
राजवर्धन सिंह राठौर
राजवर्धन सिंह राठौर

कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी जगत की हस्तियां अपने फैंस से अपील कर रहे है कि आप कैसे खुद को सुरक्षित रखें। कोरोना वायरस को मौजूदा हालात की बात करें भारत में 126 संक्रमित मरीज सामने आए है। जिसके कारण हर कोई इससे सुरक्षित रहने के लिए प्रयास कर रहा हैं। ऐसे में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक अलग ही पहल शुरू कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर कोरोना वायरस शब्द का एक अलग ही अर्थ शेयर किया है। ये ट्वीट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। 

राजवर्धन सिंह राठौर ने अपने ट्वीट पर Corona शब्द के हर एक अल्फाबेट का मतलब समझाया है। 

C - Clean Your Hands (अपने हाथो को साफ रखें ) 

O- Off From Gatherings (सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा होना बंद करे)
R- Raise Your Immunity (अपनी प्रतिरक्षा बढ़ाएँ)
O- Only Sick to Wear Mask (केवल बीमार होने पर ही मास्क पहने) 
N - No to Hand Shake (एक दूसरे से हाथ ना मिलाए) 
A- Avoid Rumours (अफवाहो से दूर रहे)

इससे पहले भी राज्‍यवर्धन सिंह ''हम फिट तो इंडिया फिट'' नामक एक कैंपेन के साथ आए थे। जहां उन्होने विराट कोहली, ऋतिक रौशन और साइना नेहवाल को चैलेंज किया था। इस कैंपेन में सानिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, जयंत सिन्हा, किरेन रिजिजू और अन्य कई लोगों ने भाग लिया था। यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका एक वीडियो साझा करके देशवासियों को फिट रहने की अपील की थी। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement