Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. लंबी जिंदगी का हुनर सिखा रहा था अधिकारी, मौत ने यूं मारा झपट्टा, Video Viral

लंबी जिंदगी का हुनर सिखा रहा था अधिकारी, मौत ने यूं मारा झपट्टा, Video Viral

एक कंपनी का चेयरमैन उस वक्त मौत में समा गया जब वो अपने कर्मचारियों को लंबी जिंदगी को उपाय बता रहा था। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 02, 2020 15:07 IST
china health company chairman dies giving long life tips video viral on social media- India TV Hindi
लंबी जिंदगी का हुनर सिखा रहा था अधिकारी, मौत ने यूं मारा झपट्टा, वीडियो हुआ वायरल

जिंदगी में हम हर मुश्किल से लड़ने का हौंसला रखते हैं लेकिन मौत के आगे कोई नहीं जीत पाता। पूरी जिंदगी हौंसले के साथ जीने के बाद भी मौत एक पल में झपट्टा मारती है कि अच्छे से अच्छा बच नहीं पाता। ऐसे लोग भी बच नहीं पाते जो जिंदगी जीने और लंबी जिंदगी जीने के एक्सपर्ट माने जाते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया चीन में हुआ जहां श्राताओं को लंबी र स्वस्थ जिंदगी जीने का हुनर सिखा रहा एक कंपनी का सीईओ स्टेज पर गिरते ही मर गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वीडियो चीन की एक हैल्थ प्रोडक्ट कंपनी का बताया जा रहा है। यहां कंपनी के चेयरमैन (65) अपने कर्मचारियों को एक कार्यक्रम के दौरान लंबी जिंदगी के उपाय बता रहे हैं। कर्मचारी ध्यान से सुन रहे थे और अच्छी खासी भीड़ भी मौजूद थी।एकाएक स्टेज पर ही चलते चलते चेयरमैन लड़खड़ाए और पोडियम से टकराकर गिर पड़े। आस पास के लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़ पडते हैं । लेकिन गिरते ही उनक मौत हो जाती है क्योंकि उन्हें मैसिव हार्ट अटैक पड़ा था। 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बार बार देखा जा रहा है। लोग हैरानी जता रहे हैं कि कैसे मौत आती है, लंबी जिंदगी के टिप्स बताते बताते एक शख्स मर जाता है। 

इस वीडियो में  यूजर ने लिखा है - भगवान सब देख रहा है...ये ईश्वर का प्रतिशोध है...

वहीं एक यूजर लिख रहा है कि जिंदगी का मजाक न बनाया जाए...
एक यूजर ने लिखा है - मौत को मात देना किसी भी सूरत में संभव नहीं है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement