Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. हमेशा गर्म रहने वाली चीज ? अगर हैं होशियार तो बिना चीटिंग किए दीजिए जवाब

हमेशा गर्म रहने वाली चीज ? अगर हैं होशियार तो बिना चीटिंग किए दीजिए जवाब

इतने महीनों तक लोगों से न मिलने जुलने के कारण घर पर पड़े पड़े बोर हो चुके हैं तो चलिए आपकी एक छोटी सी रोचक परीक्षा लेते हैं। देखते हैं कि लॉक डाउन में आपके दिमाग को जंग तो नहीं लग गया। चलिए चैक करते हैं आपकी होशियारी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 17, 2020 11:23 IST
Man Thinking
Image Source : INSTAGRAM/ROTARUINANDREI Man Thinking 

कोरोना के खौफ के चलते देश भर में लगा लॉकडाउन भले ही खत्म हो चुका है लेकिन फिर भी आप सावधानी बरत रहे होंगे। इतने महीनों तक लोगों से न मिलने जुलने के कारण घर पर पड़े पड़े बोर हो चुके हैं तो चलिए आपकी एक छोटी सी रोचक परीक्षा लेते हैं। देखते हैं कि लॉक डाउन में आपके दिमाग को जंग तो नहीं लग गया। चलिए चैक करते हैं आपकी होशियारी। 

इस सवाल का जवाब दीजिए और फिर हम बताएंगे कि आप लॉकडाउन में होशियार हुए हैं या आपका दिमाग रिलेक्स कर कर के खुद कमजोर हो गया है। 

सवाल है - ऐसी क्या चीज है जो हमेशा गर्म रहती है। ये इतनी गर्म रहती है कि फ्रिज या फ्रीजर में भी रखी जाए तब भी गर्म ही रहेगी। आप चाहो तो इसे नार्थ पोल भी रख आओ लेकिन ये ठंडी नहीं होगी। 

ना ना..चीटिंग नहीं..भले ही आप आजकल इंटरनेट का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं लेकिन इस सवाल का जवाब खुद खोजिए..दिमाग पर जोर लगाइए...दादी नानी ने ये सवाल पूछा या बताया होगा। जोर डालिए दिमाग पर।

अगर अब भी नहीं समझ आ रहा तो हम बता देते हैं। सवाल का जवाब है - गर्म मसाला। जी हां, गर्म मसाला कहीं भी रख दीजिए, कभी भी ठंडा नहीं कहलाएगा। ये हमेशा गर्म ही कहलाएगा। 

जिंदगी पर आई कोरोना जैसी भारी आफत के बीच आपको कुछ पल हंसाने या एंटरटेन करने का जिम्मा हमने लिया है तो उसे पूरी तरह निभाएंगे। ऐसे सवालों को बूझकर न केवल आप अपना जीनियस लेवल बढ़ाएंगे बल्कि अपने परिवार, बच्चों या साथियों से पूछकर उनकी भी परीक्षा लीजिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail