सीबीएससी बोर्ड 10 के रिजल्ट जारी होते ही सोशल मीडिया पर बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए लोग लगातार सोशल मीडिया पर कोट्स शेयर कर रहे हैं। इन जोश भर देने वाले कोट्स से सोशल मीडिया महज कुछ ही मिनटों में भर गया है। देखिए लोग किस तरह से बच्चों को किसी भी तरह का परिणाम आने पर प्रोत्साहित कर रहे हैं...
मनोज डी पी सिंह नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर एक कैप्शन साझा किया है। इस कैप्शन में उन्होंने लिखा कि पेरेंट्स मैं 11वीं कक्षा में फेल हो दया था लेकिन उसके बाद मैं और मजबूत बना। नतीजा चाहे कोई भी हो तनाव न लें।
केंद्रीय मंत्री रमेश चंद्र पोखरियाल ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करने ले लिए एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा- 'प्यारे बच्चों, पेरेंट्स और शिक्षक, सीबीएसी का 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई को आएगा। मैं सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।'
हिमांशी तिवारी ने ट्वीट किया- 'छात्रों को उनका परीक्षा का परिणाम मिला और शिक्षकों को अग्निपरीक्षा का। मेरी शुभकामनाएं बच्चों के साथ हैं।'