कोरोना ने दुनिया को एक नया सबक दिया है। जहां सोशल गेदरिंग के लिए जोर दिया जाता था वहीं अब सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत बताई जा रही है। हर तरफ से बताया जा रहा है कि डिस्टेंस बनाकर रखिए ताकि कोरोना से बचे रहें। लेकिन लोग हैं कि समझते नहीं। उन्हें समझाने के लिए जानवरों की एक शानदार तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग तारीफ करने के साथ साथ नसीहत भी मान रहे हैं।
इस तस्वीर को ट्विटर पर भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुधा रमन ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। सुधा ने कैप्शन दिया है - Social distancing norms are to be followed strictly in public places. Learn
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक सड़क पर लाइन में खड़ी स्कूटीज पर बिल्लियां बैठी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है। हर बिल्ली एक स्कूटी पर सिकुड़ कर बैठी है और सबने एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बनाकर रखी है। इसे सोशल डिस्टेंसिंग का शानदार उदाहरण समझा जा रहा है।
लोगों का कहना है कि इससे इंसानों का भी सीख लेनी चाहिए और कोरोना से बचने के लिए इसका पालन करना चाहिए।
लोगों ने इस तस्वीर की तारीफ करने के साथ साथ इसे नसीहत के तौर पर भी देखा है और कह रहे हैं कि इंसानो को ये अक्ल कब आएगी। कोरोना के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग की एकमात्र हथियार है जिससे इस जानलेवा बीमारी से लड़ा जा सकता है।
कुछ लोगों ने बिल्लियों को समझदार कहा है तो कुछ लोगों ने कहा है कि उनको भी जान का डर है इसलिए वो नियमों का पालन कर रही है।