Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. टायर के अंदर बैठे बच्चे ने दिखाया गजब का कारनामा, देखकर याद आ आएगा बचपन

टायर के अंदर बैठे बच्चे ने दिखाया गजब का कारनामा, देखकर याद आ आएगा बचपन

आपने अगर ऐसा बचपन जिया होगा तो आपको इस वीडियो को देखकर अपने दिन जरूर याद आ जाएंगे। 

Edited by: India TV Viral Desk
Published : June 26, 2021 12:58 IST
boy balance
Image Source : TWITTER/@RUPIN1992 boy balance

बचपन लाजवाब होता है। अब भले ही मोबाइल ने बच्चों का बचपन हाइजैक कर लिया हो लेकिन वो भी दिन थे जब कंचे, पिट्ठ, छुपनछुपाई, गिल्ली डंडा और टायर चलाने वाले खेल खूब लोकप्रिय थे। गली मोहल्ले बच्चों की चिल्लपों से गुलजार रहा करते थे। ऐसे ही पुराने बचपन के दिन जब वीडियो के रूप में सामने आते हैं तो लोग इमोशनल हो जाते हैं और बचपन को रिवाइंड कर लेते हैं। 

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसे देखकर लोगों को अपने बचपन की याद रही है।

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।  

रूपिन शर्मा को ये वीडियो रोहित श्रीवास्तव ने भेजा जिसे रीट्वीट करते हुए रुपिन शर्मा ने लिखा - मस्त है, गजब बैलेंस है बच्चे का।

वीडियो में गली के बच्चे टायर से खेलते दिख रहे है। एक बच्चा टायर के अंदर बैठता है और दूसरा बच्चा उस टायर को गली में चला देता है। फिर शुरू होता है टायर में बैठे बच्चे का बैलेंस। वो टायर संग उलट पलट होता हुआ गली के छोर तक जाता है औऱ वहां से टायर को अपने पैरों के जरिए चलाते हुए लौट कर आता है। 

बच्चे का बैलेंस देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। आखिर कहां से सीखा होगा ये जुगाड़। हालांकि बचपन के बारे में कहा जाता है कि बच्चे यारी दोस्ती में सब कुछ सीखते हैं, इसलिए बच्चों के दोस्त होने बहुत जरूरी है। 

लोगों को ये वीडियो देखकर अपना बचपन याद आ रहा है। जब खराब टायर उन्हें खेलने के लिए दिया जाता था और वो डंडे से उसे चलाया करते थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement