बचपन लाजवाब होता है। अब भले ही मोबाइल ने बच्चों का बचपन हाइजैक कर लिया हो लेकिन वो भी दिन थे जब कंचे, पिट्ठ, छुपनछुपाई, गिल्ली डंडा और टायर चलाने वाले खेल खूब लोकप्रिय थे। गली मोहल्ले बच्चों की चिल्लपों से गुलजार रहा करते थे। ऐसे ही पुराने बचपन के दिन जब वीडियो के रूप में सामने आते हैं तो लोग इमोशनल हो जाते हैं और बचपन को रिवाइंड कर लेते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसे देखकर लोगों को अपने बचपन की याद रही है।
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
रूपिन शर्मा को ये वीडियो रोहित श्रीवास्तव ने भेजा जिसे रीट्वीट करते हुए रुपिन शर्मा ने लिखा - मस्त है, गजब बैलेंस है बच्चे का।
वीडियो में गली के बच्चे टायर से खेलते दिख रहे है। एक बच्चा टायर के अंदर बैठता है और दूसरा बच्चा उस टायर को गली में चला देता है। फिर शुरू होता है टायर में बैठे बच्चे का बैलेंस। वो टायर संग उलट पलट होता हुआ गली के छोर तक जाता है औऱ वहां से टायर को अपने पैरों के जरिए चलाते हुए लौट कर आता है।
बच्चे का बैलेंस देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। आखिर कहां से सीखा होगा ये जुगाड़। हालांकि बचपन के बारे में कहा जाता है कि बच्चे यारी दोस्ती में सब कुछ सीखते हैं, इसलिए बच्चों के दोस्त होने बहुत जरूरी है।
लोगों को ये वीडियो देखकर अपना बचपन याद आ रहा है। जब खराब टायर उन्हें खेलने के लिए दिया जाता था और वो डंडे से उसे चलाया करते थे।