Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. नागिन डांस के बाद आया 'धांय धांय' डांस, देखकर कहेंगे : कहां से लाते हैं इतनी कला?

नागिन डांस के बाद आया 'धांय धांय' डांस, देखकर कहेंगे : कहां से लाते हैं इतनी कला?

सड़क पर लेट लेट कर नाच रहे इन बच्चों ने तो गर्दा उड़ा दिया है। लोग इस वीडियो को देखकर तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

Edited by: India TV Viral Desk
Updated : July 03, 2021 15:14 IST
dance video
Image Source : INSTA/GIEDDE dance video

डांस वो कला है जो आपका स्ट्रेस कम करती है और खुशी प्रदान करती है। दुनिया में हर खुशी के मौके पर लोग डांस करते हैं। लेकिन ये डांस अलग अलग तरह से होते हैं। इंडिया की शादियों में आपने नागिन डांस तो देखा ही होगा, इस बार आपको एनकाउंटर डांस देखिए। इस खास डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। इस डांस के दौरान डांसरो पर जो मस्ती चढ़ी है इसे देखकर लोग खुद मस्ती के मूड में आ गए हैं।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर GiDDa नामक पेज पर शेयर किया गया और यहां जो बच्चे मस्ती में आकर डांस कर रहे हैं उसे देखकर लोग खुद मस्ती में आ गए हैं। 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के और बच्चे डीजे पर जमकर डांस कर रहे हैं। डांस में दौरान वो बंदूक चलाने के करतब कर रहे हैं। एक लड़का तो चप्पल से बंदूक बनाकर डांस कर रहा है। स़ड़क पर लेट लेट कर डांस कर रहे इन लड़कों को देखकर लोग अचंभा कर रहे हैं कि ऐसे कौन डांस करता है।

 वीडियो को अब तक नौ हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं औऱ देखे जाने का ये सिलसिला जारी है। 

कुछ यूजर पूछ रहे हैं कि ये कैसा डांस है। एक यूजर ने पूछा है कि ये कौन सी बीमारी है। जबकि दूसरे ने पूछा है कि कौन हैं ये लोग कहां से आते हैं।

एक यूजर ने इसे मिर्गी डांस कहा है तो दूसरे ने इस एनकाउंटर डांस कहा है।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement