कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं कि सच और झूठ के बीच की लकीर ही खत्म कर देती हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों इसी लकीर के फर्क को मिटा देने वाली एक ब्लैक पेंथर की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसने सभी को खौफ में ला दिया है। हालांकि जब तस्वीर की सच्चाई का पता चला तो सभी सन्न रह गए। ये वायरल तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में एक ब्लैक पैंथर रात के अंधेरे में पार्क की बेंच पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों को जब इस वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई पता चली तो उन्हें सच पर यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है।
दरअसल, ब्रिटिश पुलिस को कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में लिखा गया कि सार्वजनिक पार्क में ब्लैक पैंथर और तेंदुआ आए दिन आते रहते हैं। इस खबर के मिलते ही ससेक्स पुलिस विभाग मौके पर पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने जो देखा उसे जानकर आप चौंक जाएंगे। वहां पर उन्होंने देखा कि एक ब्लैक पैंथर बेंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। जब पुलिस उस ब्लैक पैंथर के पास पहुंची तो पता चला कि वो एक सॉफ्ट टॉय है। जिसे लोग असल का ब्लैक पैंथर समझ रहे थे।
इसके बाद पुलिस ने इस ब्लैक पैंथर की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और कहा कि डरने की कोई बात नहीं है ये सिर्फ एक खिलौना है। ये फोटो दो दिन पहले शेयर की थी गई थी और देखते ही देखते खूब वायरल हो गई। अब लोग इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट किया- 'हे भगवान ये तो देखने में असली का लग रहा है।'
जो नाम के दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'हे भगवान रात में चीजें देखने में कितने अलग लगती हैं। शुक्र है कि ये सिर्फ खिलौना था।'
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
Viral Video: रानू मंडल को टक्कर देने अब आईं ये मजदूर महिला, आवाज सुन हर कोई कर रहा तारीफ
VIDEO VIRAL:बिल्डिंग में आग लगते ही 40 फीट की ऊंचाई से कूदे दो मासूम बच्चे, इसके बाद जो हुआ वो...
लॉकडाउन में खाली रोड देखते ही इस बाइक सवार ने किया ऐसा कारनामा, चुटकियों में वायरल हो गया वीडियो