हैकर्स की चपेट में इस बार दुनिया की नामचीन हस्तियां आई हैं। जिन लोगों के अकाउंट हैक किए गए हैं उसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल गेट्स, अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, एप्पल और उबर हैं। हैकर्स ने इनके अकाउंट को हैक किया और बिटक्वाइन मांग रहे हैं।
हैकर्स ने माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया- 'हर कोई मुझसे वापस देने को कह रहा है और अब समय आ गया है। मैं अगले 30 मिनट तक बीटीसी एड्रेस पर भेजे गए सभी पमेंट को दोगुना कर रहा हूं। आप एक हजार डॉलर भेजिए और मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा।' हालांकि पोस्ट किए जाने के बाद ही ये ट्वीट डिलीट कर दिए। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने इन हस्तियों के अकाउंट को हैक किया।
इस घटना के बाद ट्विटर की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया। अपने ट्वीट में लिखा- 'हम ट्विटर अकाउंट की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। जांच कर रहे हैं और इसे ठीक करने के लिए कदम उठा रहे हैं। हम जल्द ही सभी को अपडेट करेंगे।' इन हस्तियों के अकाउंट हैक होने की खबर जैसी ही आई तो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स भी सक्रिय हो गए। वो इसे पैसे से जोड़कर देख रहे हैं और इसके पीछे का कारण जानने के लिए लगातार ट्वीट कर रहे हैं।
M3thods नाम के यूजर ने लिखा कि 'ये कोई हैकिंग नहीं बल्कि डकैती है।'
उमेशब नाम के अन्य यूजर ने एक स्क्रीन शॉट साझा किया। इस स्क्रीन शॉट पर लिखा था- 'मैं कोविड-19 की वजह से इसे अपनी कम्युनिटी को वापस दे रहा हूं।'
मार्क नाम के एक यूजर ने कुछ सेकेंड का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'हम सभी को पता है हैकर कौन है।'
टॉम नाम के एक अन्य यूजर ने एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- 'हैकिंग के पीछे यही शख्स है।'
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक