पिछले साल कोरोना के चलते जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था तो प्रदूषण कम हो गया और हवा बिलकुल साफ हो गई थी। तब कई जगहों से हिमालय की पहाड़ियां दिखने लगी थी जो प्रदूषण के चलते नहीं दिख पाती थी।
इस बार फिर कुछ ऐसा ही कमाल हुआ है। पिछली बार जालंधन के धौलाधार रेंज से हिमालय की शानदार श्रंखला दिखी थी और इस बार सहारनपुर से हिमालय की पहाड़ियां साफ दिख रही हैं। हाल ही में हुई बारिश के चलते मौसम साफ हो गया है और लॉकडाउन के चलते सड़कों पर कम वाहन के कारण प्रदूषण भी काफी कम हुआ है। इसी के चलते ये कुदरती नजारा साफ साफ दिख रहा है।
भारतीय वन सेवा में कार्यरत अधिकारी रमेश पांडे ने ये तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है जिन्हें काफी देखा जा रहा है और लोग आश्चर्य व्यक्त करने के साथ साथ इन मनोहारी तस्वीरों के दीवाने हो गए हैं।
रमेश पांडे ने इन तस्वीरों के लिए आईटी इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार और डॉक्टर रमेश बनर्जी को क्रेडिट दिया है।
यूजर इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं औऱ उम्मीद कर रहे हैं कि काश मौसम हमेशा साफ रहे ताकि लोग अपने ताज यानी हिमालय के दीदार यहां से भी कर पाएं। दूसरी तरफ कुछ लोग कह रहे हैं कि पिछले साल भी देश भर से तस्वीरें आई थी औऱ इस बार भी।
एक यूजर ने बचपन याद करते हुए लिखा है कि सातवीं क्लास में उसने स्कूल की किताब में हिमालय के बारे में पढा और तब से वो हिमालय को लेकर सदा उत्सुक रहे हैं।