Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral Picture: मां की कोख में बच्चे ने अपनी कर ली ऐसी हालत, देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान

Viral Picture: मां की कोख में बच्चे ने अपनी कर ली ऐसी हालत, देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान

सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 09, 2020 14:57 IST
Baby Viral Picture
Image Source : REAL PRESS/ YICHANG CENTRAL HOSPITAL Baby Viral Picture

बच्चा अपनी मां से पेट में गर्भनाल के द्वारा ही जुड़ा रहता है। मां जो भी खाती है इसी गर्भनाल के द्वारा बच्चे तक पहुंचता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है यही गर्भनाल किसी बच्चे की जान खतरे में भी डाल सकता है। सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तस्वीर में बच्चे के गले में गर्भनाल एक यो दो बार नहीं बल्कि 6 बार लिपटा हुआ है। एक झलक देखने में तो आपको ऐसा लगेगा कि मानों बच्चे ने मां की कोख में ही फांसी लगा ली हो। 

ये वायरल तस्वीर पश्चिमी चीन के हुबेई प्रांत के यिचांग शहर के यिचांग सेंट्रल अस्पताल की है। मां के लेबर पेन शुरू हुआ। केस बेहद क्रिटिकल था बावजूद इसके डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी करवाई। इसके बाद डॉक्टरों ने जब बच्चे को देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। बच्चे के गले में गर्भनाल 6 बार बुरी तरह से लिपटी हुई थी।

डॉक्टरों ने आनन फानन में बच्चे की सर्जरी की और उसके गले से गर्भनाल को हटाया। बच्चा और मां दोनों ही सुरक्षित हैं। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की टीम में से एक डॉक्टर ने कहा कि इस तरह का केस उन्होंने 23 साल के अपने करियर में पहली बार देखा है। 

प्रसूति-विज्ञान के निदेशक ली हौर ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं 23 वर्षों से काम कर रहा हूं, और यह पहली बार है जब मैंने एक गर्भनाल को इस तरह से बच्चे के गले में लिपटा हुआ देखा है। मां और बच्चा दोनों ठीक हैं।'

बच्चे की मां मिस दाई ने कहा- 'मुझे खुशी है कि मेरे बच्चे को कोई समस्या नहीं है। जब बच्चा कोख में था तो उसकी हालत जानकर मैं बहुत डर गई थी।' 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

Viral Picture: मुंबई पर कहर ढा रही है बारिश, हालातों को दिखाती अमूल इंडिया की ये तस्वीर देख हैरान रह जाएंगे आप

क्या दुनिया की सबसे बदसूरत और गुस्से में रहने वाली इस मछली के बारे में आप जानते हैं ये सब

Viral Video:पल्स ऑक्सीमीटर खरीदने से पहले जरूर देखें ये वीडियो, कहीं आपकी जान तो नहीं खतरे में

VIRAL VIDEO: कोरोना से खुद को बचाने के लिए इस डॉक्टर ने किया ऐसा जुगाड़, देखते ही छूट जाएगी हंसी

Viral Video: पीछे आ रहे थे 'यमराज', जान बचाने यूं आई बोलेरो, रोमांचक वीडियो पर आनन्द महिंद्रा ने किया ट्वीट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement