Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. #BabaKaDhaba: यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

#BabaKaDhaba: यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

जिस शख्स ने बाबा का वीडियो पहली बार शेयर किया था, उस पर बाबा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 02, 2020 11:30 IST
Baba Ka Dhaba owner Kanta Prasad- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @ANI 'बाबा का ढाबा' के मालिक ने यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर स्थित 'बाबा का ढाबा' एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। 'बाबा का ढाबा' के मालिक बुजुर्ग कांता प्रसाद ने पुलिस स्टेशन में यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें 80 साल के कांता प्रसाद ने गौरव पर डोनेशन में आए पैसे में हेरा फेरी करने का आरोप लगाया है। 

कांता प्रसाद का आरोप है कि यूट्यूबर गौरव वासन ने बाबा का ढाबा की मदद करने के लिए लोगों से अपने, अपनी पत्नी और अपने रिश्तेदारों के बैंक अकाउंट में पैसे मंगवाए और डोनेशन के पैसे उन्हें नहीं दिए। 

Watch: ढाबा चला रहे 80 साल के बुजुर्ग के इस वजह से निकले आंसू, Video हुआ वायरल तो मदद करने वालों का लगा तांता

बाबा ने लगाए ये आरोप

बाबा का आरोप है कि कुछ दिन पहले यूट्यूबर गौरव ने 2 लाख 33 हज़ार का चेक बाबा को दिया और चेक देते हुए फ़ोटो भी खिंचवाई, लेकिन बाबा के बैंक अकाउंट में पैसा आया है या नहीं, इसकी कोई जानकारी उनके पास नहीं है। बाबा का आरोप है की 7 अक्टूबर को वीडियो बनाया गया। 8 अक्टूबर को कोई नहीं आया, लेकिन 9 अक्टूबर से बाबा का ढाबा पर भीड़ इकट्ठी हो गयी। 

पहले दिन 75 हज़ार की कमाई हुई जिसे गौरव ने खुद बाबा को बैंक ले जाकर जमा करवाया। बाबा का आरोप है कि गौरव ने कई लोगों को बताया कि 20 लाख बाबा के बैंक अकाउंट में आये हैं। बाबा का ढाबा का कहना है कि गौरव को कैसे पता 20 लाख आये है। अगर 20 लाख आये है तो वो पैसे कहां हैं? 

इस खबर के सामने आने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स कांता प्रसाद का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सच्चाई जरूर सामने आनी चाहिए। वहीं, कई लोगों का कहना है कि अगर गौरव ने उनकी वीडियो नहीं बनाई होती तो वो आज भी तंगी मेें जी रहे होते। मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।

ट्विटर पर लोग ये भी कह रहे हैं कि फंडिंग या चैरिटी से भरोसा उठ गया है। कई यूजर्स ने गौरव पर पब्लिसिटी स्टंट और टीआरपी का आरोप लगाया है। 

यहां देखिए ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन: 

तमाम आरोपों को शिकायत के आधार पर बाबा के ढाबा के मालिक ने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में दी है। जिसकी जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement