बाबा का ढाबा Baba ka Dhaba के वीडियो से फेमस हुए बाबा कांता प्रसाद अस्पताल से घर लौट आए हैं। लेकिन घर लौटते से पहले ही बाबा ने एक और सनसनीखेज बयान दे डाा है। कहा जा रहा है कि घर लौटने से पहले बाबा ने पुलिस के पास अपना बयान रिकॉर्ड करवाते हुए कई यूट्यूबरों पर आरोप लगाया है कि उनकी वजह से वो (बाबा कांताप्रसाद) डिप्रेशन में जाने को मजबूर हो गए। बाबा का आरोप है कि यूट्यूबरों ने उन्हें लगातार फोन करके गौरव वासन से माफी मांगने का दबाव बनाया था।
baba ka dhaba गौरव वासन ने बाबा के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे 4.5 लाख रुपए
आपको बता दें कि 81 साल के बाबा कांता प्रसाद पिछले साल दिल्ली के मालवीय नगर में सड़क किनारे अपने ढाबे के चलते चर्चा में आए थे जब यूट्यूबर गौरव वासन ने बाबा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। बाबा की परेशानी देखकर हजारों लोगों ने बाबा को मदद भेजी और बाबा को लाखों रुपए दान में मिले।
लेकिन यही दान का पैसा बाबा और यूट्यूबर गौरव वासन के बीच कलह की वजह बन गया और बाबा ने गौरव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद बाबा ने रेस्टोरेंट भी खोला जिसे कुछ महीने बाद बंद करना पड़ा और बाबा ढाबे पर लौट आए। इसके बाद बाबा ने गौरव वासन से माफी भी मांगी जिसके बाद खुद गौरव वासन ने बाबा औऱ उनकी पत्नी के साथ फोटो सोशल मीडिया में डालकर विवाद के पटाक्षेप की जानकारी दी।
baba ka dhaba: बाबा की माफी रंग लाई, यूट्यूबर ने दंपत्ति संग फोटो शेयर कर लिखा - All is Well
इसके बाद कहानी में एक और मोड़ आया जब पिछले सप्ताह बाबा ने नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से आज उनको डिस्चार्ज किया गया। लेकिन अस्पताल से घर लौटते ही बाबा ने मानों इशारा कर दिया कि मामला अभी खत्म नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि चूंकि बाबा ने जान देने की कोशिश की थी, इसलिए घर लौटने से पहले बाबा के बयान लिए गए। बाबा ने बताया कि कई यूट्यूबरों ने उनको फोन करके गौरव वासन से माफी मांगने के लिए कहा था। उनपर लगातार प्रेशर बनाया जा रहा था जिसकी वजह से वो तनाव में आ गए और ये कदम उठा लिया।
'बाबा का ढाबा' मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर से मांगी माफी तो यूजर्स बोले- सच सामने आ ही जाता है...
हालांकि इस मामले में अभी कोई FIR दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस जांच कर रही है और मामले की तह तक जाने की बात कही गई है।