Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कलाकार ने दीवार पर उकेर दी ऐसी तस्वीर कि अर्जुन रामपाल भी हो गए मुरीद, जानिए क्या है वजह

कलाकार ने दीवार पर उकेर दी ऐसी तस्वीर कि अर्जुन रामपाल भी हो गए मुरीद, जानिए क्या है वजह

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कलाकार का बेहतरीन आर्ट वर्क खूब सुर्खियां बटोर रहा है। एक्टर अर्जुन रामपाल ने ब्राजीलियाई स्ट्रीट आर्ट कलाकार की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी काफी सराहना की है।

Written by: India TV Viral Desk
Updated : September 25, 2021 17:47 IST
arjun rampal
Image Source : TWITTER/@RAMPALARJUN एक्टर अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर स्ट्रीट आर्ट तस्वीरों को शेयर किया है।

दुनिया में हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं है। आपको हर जगह कोई न कोई टैलेंटेड इंसान मिल ही जाता है। ब्राजील की सड़क पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को भी ऐसे ही किसी काबिल कलाकार की कलाकृति देखने को मिली है, जिसकी तस्वीरें शेयर करने से वो खुद को रोक नहीं पाए हैं। उनके पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि वो इस कलाकार के मुरीद हो गए हैं। आइये आपको दिखाते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है। 

दरअसल, कई लोग स्ट्रीट आर्ट बनाने के काफी शौकिन होते हैं। आपकी नजर सड़क से गुजरते हुए इन स्ट्रीट आर्ट पर जरूर पड़ी होगी। ये आर्ट देखने में बड़ी कमाल की होती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कलाकार की बेहतरीन आर्ट वर्क खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

अर्जुन रामपाल ने ब्राजीलियाई स्ट्रीट आर्ट कलाकार की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी काफी सराहना की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर स्ट्रीट आर्ट तस्वीरों को शेयर किया है। दरअसल दीवार पर बनाई गई ये खूबसूरत तस्वीरें एक तरह से जीवंत लग रही है। सड़कों के किनारे दीवारों पर तस्वीर सुंदर चेहरों को दर्शाती हैं। इन तस्वीरों को बड़ी ही काबिलियत से प्रकृति से भी जोड़ दिया गया है, जो देखने में कमाल का लग रहा है। 

जिस शख्स ने दीवारों पर इतनी बेहतरीन कलाकारी की है, उसका नाम फैबियो गोम्स ट्रिन्डेड है। लोग इस कलाकारी की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - 'ये कमाल की कलाकारी है।' एक अन्य यूजर ने लिखा - 'मैनें पहले कभी इतनी खूबसूरत कलाकारी नहीं देखी।' इसके अलावा भी कई लोगों ने ब्राजील के इस कलाकार की जमकर तारीफ की।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement