Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली जैसी तस्वीर पोस्ट करने पर ईरानी इंस्टा-स्टार गिरफ्तार

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली जैसी तस्वीर पोस्ट करने पर ईरानी इंस्टा-स्टार गिरफ्तार

बीते साल प्लास्टिक सर्जरी के बाद अपनी कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करने के बाद सहर ताबर लोकप्रिय हुई थीं।

Written by: IANS
Updated : October 07, 2019 17:05 IST
Insta star Sahar Tabar
Insta star Sahar Tabar

तेहरान: एक ईरानी इंस्टाग्राम स्टार, जो हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) जैसी दिखने वाली अपनी डरावनी तस्वीरों को पोस्ट किया करती थीं, उन्हें ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। अर्ध-आधिकारिक समाचार एजेंसी तस्नीम का हवाला देते हुए द नेशनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सहर तबार को 'सांस्कृतिक अपराध, सामाजिक और नैतिक भ्रष्टाचार' जैसे आरोपों के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

सहर ने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे को बदल कर एंजेलिना जोली के डरावने चेहरे का रूप दिया था और अपने नए चेहरे को उसने फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "उस पर ईशनिंदा सहित, हिंसा भड़काने, अनुचित तरीके से आय कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने जैसे आरोप लगाए गए हैं।"

इंस्टाग्राम ही एक ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म है, जिसे ईरान में अनुमति मिली है, वहीं फेसबुक और ट्विटर जैसे कई लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यहां प्रतिबंधित कर दिया गया है।

बीते साल प्लास्टिक सर्जरी के बाद अपनी कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करने के बाद वह लोकप्रिय हुई थीं।

Also Read:

वडोदरा में देश का सबसे बड़ा गरबा, एक साथ किया 60 हजार लोगों ने गरबा

Viral: सोनाली फोगाट के Tik Tok वीडियो हो रहे वायरल, देखिए चुनिंदा वीडियो

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement