मुंबई में बारिश हर साल कहर बनकर आती है। सड़कें नदियों में तब्दील हो जाती हैं और रोजमर्रा के जरूरी कामों में घर से बाहर निकलना किसी मुसीबत से कम नहीं होता। इस बीच मक्खन और दूध उपलब्ध कराने वाली मशहूर कंपनी अमूल इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अमूल इंडिया ने मुंबई की बारिश से होने वाली तस्वीर को लोगों के साथ साझा किया है। भारी बारिश में मुंबई की हालत को दिखाती ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमूल इंडिया ने लिखा- 'मुंबई में भारी भूस्खलन।'
अमूल इंडिया इससे पहले भी तस्वीर के द्वारा कई मुद्दे पर लोगों का ध्यान केंद्रित करवा चुका है। मुंबई में पहले से ही कोरोना का प्रकोप है ऊपर से भयंकर बारिश ने लोगों का जीना और मुहाल कर दिया है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय द्वारा मुंबई में भारी बारिश की समीक्षा की गई थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में ठाकरे ने अधिकारियों को सतर्क रहने और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि इस दौरान लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों से भी बातचीत की।
बयान में कहा गया कि मुंबई में 361 पेड़ गिर गए और दीवार गिरने की भी 15 घटनाएं हुईं हैं। वहीं ठाकरे ने कोंकण और पुणे संभाग के आयुक्तों से कहा कि वह नदियों के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करें। कोल्हापुर, रायगढ़ और रत्नागिरी में भारी बारिश के बाद नदियों में जल स्तर बढ़ रहा है। एनडीआरएफ की 16 टीमें राज्य के बारिश प्रभावित इलाकों में तैनात हैं जिनमें से चार कोल्हापुर भेजी गई हैं।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
क्या दुनिया की सबसे बदसूरत और गुस्से में रहने वाली इस मछली के बारे में आप जानते हैं ये सब
Viral Video:पल्स ऑक्सीमीटर खरीदने से पहले जरूर देखें ये वीडियो, कहीं आपकी जान तो नहीं खतरे में
VIRAL VIDEO: कोरोना से खुद को बचाने के लिए इस डॉक्टर ने किया ऐसा जुगाड़, देखते ही छूट जाएगी हंसी
Viral Video: रानू मंडल को टक्कर देने अब आईं ये मजदूर महिला, आवाज सुन हर कोई कर रहा तारीफ