Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral Video: रानू मंडल को टक्कर देने अब आईं ये मजदूर महिला, आवाज सुन हर कोई कर रहा तारीफ

Viral Video: रानू मंडल को टक्कर देने अब आईं ये मजदूर महिला, आवाज सुन हर कोई कर रहा तारीफ

रानू मंडल के बाद लता मंगेशकर की एक और फैन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 26, 2020 15:12 IST
Jyotibai Deshmukh
Image Source : YOU TUBE/JINDAGI OR KHUCH BHI NAHI Jyotibai Deshmukh

कोलकाता के स्टेशन से गाना गाती रानू मंडल का कुछ सेकेंड का वीडियो ऐसा वायरल हुआ था कि वो अब सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। बच्चा-बच्चा उनके नाम से वाकिफ है। यहां तक कि वीडियो के वायरल होते ही रानू को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका भी दिया था। रानू के बाद लता मंगेशकर की एक और फैन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में एक महिला स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने को इतना सुरीला गा रही हैं कि आपको एक बार में तो लगेगा कि ये गाना खुद लता मंगेशकर ने गाया है। 

वीडियो में गाना गा रही महिला का नाम ज्योतिबाई देशमुख है। ज्योतिबाई मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील के महात्मा गांधी नगर के एक छोटे से मकान में रहती हैं। ज्योति को बचपन से ही गाना गाने का शौक है। कम उम्र में ही ज्योति के सिर से अपनों का साया उठ गया। गरीबी की वजह से मजदूरी करती रहीं लेकिन गाना नहीं छोड़ा। 

ज्योतिबाई का गाना गाते हुए वीडियो किसी ने यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया और देखते ही देखते वो वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग ज्योति की आवाज की तुलना लता मंगेशकर से कर रहे हैं तो कुछ रानू मंडल से भी ज्योति की आवाज की तुलना कर रहे। इस वायरल वीडियो में 'सत्मय शिवम सुंदरम' और 'एक प्यार का नगमा' गाना गा रही हैं। ज्योति की आवाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

VIDEO VIRAL: सब्जियों से कीटाणु निकालने के लिए इस शख्स ने कूकर की सीटी से लगाया ऐसा जुगाड़, देखते ही चौंक जाएंगे

VIDEO VIRAL: सड़कों पर घूम रही 85 साल की इस महिला को देखते ही करेंगे सलाम, कर रही ऐसा करतब सीखने में लगेंगे कई साल

VIDEO VIRAL:बिल्डिंग में आग लगते ही 40 फीट की ऊंचाई से कूदे दो मासूम बच्चे, इसके बाद जो हुआ वो...

लॉकडाउन में खाली रोड देखते ही इस बाइक सवार ने किया ऐसा कारनामा, चुटकियों में वायरल हो गया वीडियो

VIRAL PIC: आखिरी सांस ले रही मां को देखने अस्पताल की खिड़की पर चढ़ा बेटा, झंझोर कर रख देखी ये भावुक तस्वीर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement