दिल्ली के बूढ़े बाबा का रोने वाला सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। बाबा का मायूस चेहरा और बहते आंसुओं को देखकर लोगों का दिल ऐसा पसीजा कि अब बाबा फिर से मुस्कुराने लगे हैं। ये बाबा वहीं है जो इस वक्त 'बाबा का ढाबा' नाम से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दिल्ली के मालवीय नगर में छोटा सा ढाबा चलाने वाले बाबा के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर अब एक चाट वाले बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये वीडियो आगरा के कमला नगर की प्रोफेसर्स कॉलोनी का है। इस वीडियो को ए टेस्टटूर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'कांजी बड़ा अंकल। ये अंकल बीते 40 साल से बड़ा बेच रहे हैं। इनकी उम्र 90 साल है। इस महामारी के दौरान इनकी कमाई एक दिन की 250 से 300 रुपये मुश्किल से होती है। मैं यहां पर पहले भी आई थी। उम्मीद करती हूं कि आप लोग यहां पर आएंगे और खाएंगे जरूर ताकि इनकी मदद हो सके। कमला नगर कॉलोनी में डिजायर बेकरी के पास रोजाना शाम साढ़े पांच बजे ठेला लगाते हैं।'
सोशल मीडिया पर कांजी बड़े वाले का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और लोगों से इनकी मदद करने की अपील भी कर रहे हैं।
मशहूर बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान आयुब ने भी कांजी बड़े वाले अंकल का वीडियो शेयर किया है। जीशान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया- 'हां भई आगरा वालों, दिखा दो खेल।'
स्वरा भास्कर ने भी 90 साल के इस बुजुर्ग का वीडियो शेयर कर लोगों से आगे आने की अपील की है। स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया- 'कमला नगर, आगरा डिजायर बेकरी के पास। शाम साढ़े पांच बजे। एक और बाबा का ढाबा। जरूर आगे आएं आगरा वाले।'
वहीं लकी अग्रवाल नाम के यूजर ने ट्वीट किया- 'मैं इन्हें बचपन से यहां पर देख रहा हूं। यकीन मानिए..अंकल जी जो भी बनाते हैं उसका स्वाद लाजवाब होता है। हमें इनका जरूर सपोर्ट करना चाहिए।'