Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कोरोना काल में इस छोटी सी चिट्ठी से खूबसूरत कुछ नहीं, पढ़कर भावुक हो जाएंगे

कोरोना काल में इस छोटी सी चिट्ठी से खूबसूरत कुछ नहीं, पढ़कर भावुक हो जाएंगे

संकट के समय में भारतीय परिवार किस तरह एकजुट हो जाते हैं औऱ कमजोर का संबल बनते हैं..ये चिट्ठी इस बात का सबसे बड़ा सबूत हो सकती है। 

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published on: May 22, 2021 14:47 IST
Letter- India TV Hindi
Image Source : FB/AJAY BHARTIYA Letter

कोरोना के संकट ने परिवार और समाज को काफी चोट पहुंचाई है। एक तरफ सामाजिक रिश्ते खत्म हो रहे हैं तो दूसरी तरफ परिवार तबाह हो रहे हैं। एक दूसरे से दूर रहने की मजबूरियां, बीमार पड़े परिजनों से मिल ने पाने की मजबूरियों ने लोगों को दुखी कर दिया है। ऐसे संकट के माहौल में इंसान इतना बेबस हो गया है कि कोरोना से लड़ रहे अपनों के पास जाकर उनका हौंसला तक नहीं बढ़ा सकता। लेकिन फिर भी उम्मीद पर दुनिया कायम और इसी उम्मीद का नाम बनकर एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर घूम रही है। 

जी हां, संकट के इस माहौल मे अपने से दूर रह रहे लोगों को ये खूबसूरत चिट्ठी दिलासा दे रही है, ये चिट्ठी हौसला दे रही है कि घबराओ मत, हम सामने न सही लेकिन आपके आस पास हैं। 

इस चिट्ठी को अजय भारतीय ने फेसबुक पर शेयर किया। मूल रूप से यह किसे लिखी गई, किसने लिखी, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन साफ पता चल रहा है कि कोरोना पीड़ित किसी महिला के बच्चों ने यह कोविड वार्ड के नीचे से लिखी है। 

कुल जमा चार पांच शब्दों की इस चिट्ठी में बच्चों का अपनी बीमार मां के लिए ढेर सारा प्यार, उसकी चिंता और उसको आश्वासन दिया गया है। बच्चों ने मां को आश्वस्त किया है कि वो नीचे हीं हैं, उसके बिलकुल पास। बच्चों ने मां को सेहत का अपडेट भी दिया है कि उसकी तबियत में सुधार है। बच्चों ने ये भी लिखा है कि हम आपको ले जाएंगे आपको परेशान नहीं होना है। 

नीचे सभी बच्चों का नाम लिखा गया है ताकि मां को मालूम रहे कि हर बच्चा उनकी सेहत को लेकर सजग है। 

सोशल मीडिया खासकर फेसबुक पर ये चिट्ठी काफी शेयर की जा रही है। ये चिट्ठी साबित करती है कि कोरोना आए चाहे तूफान, भारतीय परिवारों में एक दूसरे के लिए जो चिंता और प्यार है उसे मिटाया नहीं जा सकता।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement