Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 103 साल की दादी ने कोरोना वायरस को दी मात, अस्पताल में यूं मनाया जश्न

103 साल की दादी ने कोरोना वायरस को दी मात, अस्पताल में यूं मनाया जश्न

करीब तीन हफ्ते पहले जेनी स्टिजना का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। उस वक्त सभी ने उनके जीने की आस छोड़ दी थी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 29, 2020 17:32 IST
103 साल की दादी ने कोरोना को दी मात- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @PAULSEN_CRAIG 103 साल की दादी ने कोरोना को दी मात

इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। ये वायरस हर उम्र के लोगों को अपनी जद में ले रहा है, लेकिन पहले से बीमार लोगों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा अपनी चपेट में ले रहा है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी राहत महसूस करेंगे। मैसाचुसेट्स की रहने वाली 103 साल की दादी ने कोविड-19 को मात दे दी और वो अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हो चुकी हैं।

अमेरिका की रहने वाली 103 साल की जेनी स्टिजना ने कोरोना वायरस को हराने के बाद अस्पताल में ही ठंडी बीयर पीकर खुद के ठीक होने का जश्न मनाया। उनकी जिंदादिली की खबर सुनने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है। 

करीब तीन हफ्ते पहले जेनी स्टिजना का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। उस वक्त वो अपने नर्सिंग होम में थीं। उनके पति एडम गुन ने बताया कि सभी उनकी आखिरी विदाई के बारे में सोच रहे थे, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement