यूं तो हर इंसान को अपने बच्चे छोटे ही लगते हैं लेकिन ये छोटे से दिखने वाले बच्चे कब बड़े हो जाते हैं पता नहीं चलता। कई बार छोटे बच्चे भी इतनी समझदारी दिखा डालते हैं कि मां बाप को उन पर गर्व होता है। ऐसी ही समझदारी दस साल की एक बच्ची ने तब दिखाई जब वो उसके दो छोटे भाई अकेले घर की आग में फंस गए।
Viral Pic: सोशल मीडिया पर वायरल इस मां को 'लाचार' कहना गलत होगा, इसकी जीवटता को सलाम कर रहे लोग
मामला अमेरिका के शहर शिकागो का है। यहां वाबेश एवेन्यू नामक इमारत के तीसरे फ्लोर पर आग लग गई। माता पिता घर पर नहीं थे और घर में दस साल की बच्ची और उसके दो छोटे भाई थे। एक भाई की उम्र चार साल और दूसरा महज दो साल का। आग रसोई घर में लगी थी और बच्चे घर की आग में अकेले फंस गए।
Viral Video: कौन कहता है कि जंगल के राजा को डर नहीं लगता, क्या शेर को वाकई दिखे साक्षात यमराज?
तब बच्ची ने अपनी और अपने भाइयों की जान बचाने का अप्रत्याशित फैसला किया और सूझ बूझ दिखाते हुए खिड़की खोली। तीसरी मंजिल पर बने इस घर में खिड़की खोलने के बाद बच्ची ने बैडरूम का गद्दा खिड़की के बाहर फेंका। जब गद्दा नीचे गिर गया तो बच्ची उसके ऊपर कूद गई। हालांकि उसे कुछ चोट आई लेकिन फिर उसने दूसरे भाई से नीचे कूदने के लिए कहा। दूसरा भाई कूद ही रहा था कि दमकल कर्मी आ गए। बच्ची के दोनों भाइयों को आग से बचाकर निकाल लाया गया। हालांकि भाइयों को चोट नहीं आई लेकिन बच्ची के घुटनों में चोट आई है।
बच्ची की इस दिलेरी औऱ समझदारी के लोग कायल हो रहे हैं। दस साल की उम्र में इतनी समझदारी और दिलेरी बच्चों में देखी नहीं जाती। लेकिन इस बच्ची ने अपने भाइयों की जान बचाने के लिए जो जुगाड़ लगाया वो काबिलेतारीफ है।