सावन में Zomato से लड़की ने मंगाया था पालक पनीर, पार्सल खोला तो निकला चिकन, शिकायत पर कंपनी से मिला ये जवाब
वायरल न्यूज | 29 Jul 2024, 7:47 PMसोशल मीडिया पर एक महिला ने ऑर्डर किए हुए खाने की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उसने जोमैटो सो पालक पनीर ऑर्डर किया था लेकिन जब उसने पार्सल खोला तो पालक पनीर की जगह चिकन मिला।