'लुगाई नाचण का टैम', हरियाणवी परिवार ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, देख लोगों ने कहा- रे ताऊ ई कैसो कार्ड छपाए दौ
वायरल न्यूज | 09 Dec 2024, 6:31 PMहरियाणा में एक परिवार के घर में 26 नवंबर को शादी समारोह था। जिसमें परिवार के लोगों ने शादी के कार्ड को ठेठ हरियाणवी बोली में छपवाया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है।