मजदूर ने सिर पर लादे एक के बाद एक 8 बोरे, Video देख बड़े-बड़े Gym Rats के भी निकल गए पसीने
वायरल न्यूज | 01 Aug 2024, 6:08 PMएक इंसान आमतौर पर अपने सिर पर कितना वजन लाद सकता है। ज्यादा से ज्यादा 100 किलो, इससे ज्यादा तो असंभव सा है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक मजदूर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक के बाद एक अपने सिर पर 8 बोरे लादकर उन्हें उनके जगह पर पहुंचाते हुए दिख रहा है।