कैमरे में दिख ना जाएं इसलिए चोरों ने JCB को लगा दिया काम पर, चोरी का यह पुराना Video अब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वायरल न्यूज | 17 Aug 2024, 1:00 PMसोशल मीडिया पर ATM चोरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ATM से पैसे चुराने के लिए ATM में कोई इंसान नहीं बल्कि JCB घुस गई। जिसके बाद JCB से ATM को तोड़कर बाहर निकाल लिया गया और उसे लेकर चोर फरार हो गए। यह नजारा ATM में लगे CCTV में कैद हो गया।