लड़की का झुमका खोया तो खोजने में लग गई पब्लिक, Video शेयर कर कहा - खोई चीज तो नहीं मिली लेकिन प्यारे लोग मिल गए
वायरल न्यूज | 24 Aug 2024, 6:39 PMएक लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया। वीडियो में लड़की ने बताया कि उसकी किसी दोस्त का झुमका रास्ते में गिर गया तो उसे खोजने में वहां मौजूद हर एक इंसान जुट गया।