VIDEO: 'चल निकल यहां से', पार्क में डांस करते हुए रील बना रही थीं छोरियां, देखते ही भड़क गया शख्स, बेइज्जत कर भगाया
वायरल न्यूज | 28 Jan 2025, 8:13 PMसोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां पब्लिक प्लेस पर रील बना रही कुछ लड़कियों को देख एक शख्स भड़क जाता है और उन्हें रील बनाने से मना करता है। शख्स उन लड़कियों को खरी-खोटी सुनाते हुए वहां से निकल जाने को कहता है।