पुणे की केक आर्टिस्ट ने 200 किलो केक से बनाया भव्य महल, गिनीज बुक में नाम दर्ज
वायरल न्यूज | 12 May 2023, 2:51 PMमहाराष्ट्र के पुणे में रहने वाली केक आर्टिस्ट प्राची धबल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने रॉयल आइसिंग का इस्तेमाल कर 200 किलोग्राम का महलनुमा केक तैयार किया है।