Viral Video: हाथी के सामने स्टाइल मार रही थी लड़की, सूंड से उठाकर ऐसा पटका कि सब धुआं-धुआं हो गया..
वायरल न्यूज | 22 May 2023, 10:12 AMअक्सर देखा गया है कि लोग जानवरों के पास जाते हैं, लेकिन वे गलती ये कर देते हैं कि वे जानवरों को परेशान करने लगते हैं। इस वीडियो में लड़की को स्टाइल मारना भारी पड़ जाता है। इस कारण हाथी गुस्से में लड़की को अपनी सूंड से मारकर पटक देता है।