बिस्तर के बगल में ही लगा था टॉयलेट सीट, कमरे में घुसते ही चौंक गया शख्स, Airbnb से बुक किया था रूम
वायरल न्यूज | 12 Jul 2023, 5:36 PMसोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। इसे पोस्ट करते हुए एक शख्स ने बताया कि जब आप अपने एयरबीएनबी से बुक किए हुए कमरे पर पहुंचे और आपको एहसास हो कि आपका कमरा एक बड़ा सा बाथरूम है, जिसमें बस एक बेड लगा दिया गया है।