जिंदगी भर फ्री में सैंडविच खिलाएगा Subway, बस आपको करना होगा ये काम
वायरल न्यूज | 31 Jul 2023, 2:50 PMSubway अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। लेकिन इस ऑफर को पाने के लिए आपको कंपनी की इस शर्त को पूरी करनी पड़ेगी। कंपनी चाहती है कि उसका नाम Subway से बदलकर कुछ और कर दिया जाए। इसके लिए वह अपने ग्राहकों द्वारा सुझाए गए नाम को तव्वजो देगा।