पहली बार दिखा बिना धारी वाला जिराफ, इस दुर्लभ जानवर को देख एक्सपर्ट भी हैरान
वायरल न्यूज | 23 Aug 2023, 2:25 PMअमेरिका के टेनेसी में बिना धारियों वाले जिराफ ने जन्म लिया है। इस जिराफ के शरीर पर कोई भी धारी नहीं है। ये दुनिया का पहला स्पॉटलेस जिराफ है जिसकी देखभाल जू एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से की जा रही है।