हां भई आ गया स्वाद! मगरमच्छ से कर रहे थे मस्ती, मिला ऐसा सबक कि ताउम्र रखेंगे याद
वायरल न्यूज | 18 Oct 2023, 12:05 PMसोशल मीडिया पर एक वीडियो पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ ने एक शख्स की उंगलिया चबा डाली। बता दें कि शख्स मगरमच्छ के मुंह में उंगलियां डालने की कोशिश कर रहा था।