Flipkart: बंदा अपने 1 लाख के टीवी का कर रहा था बेसब्री से इंतजार, लेकिन फ्लिपकार्ट ने दे दिया धोखा
वायरल न्यूज | 26 Oct 2023, 9:17 AMएक यूजर ने अपने एक्स(पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उसने फ्लिपकार्ट पर 1 लाख का टीवी मंगवाया था। लेकिन जब उसका बॉक्स खोला तो थॉमसन का सस्ता टीवी निकला।