यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट ये महिला सालाना कमा रही 50 लाख, सप्ताह में करती है मात्र 6 घंटे काम; जानें कैसे?
वायरल न्यूज | 27 Oct 2023, 2:34 PMसोशल मीडिया से आज हम चारों ओर घिरे हुए हैं। हमें पूरी दुनिया की खबर इसपर मिलती रहती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों यूके की एक महिला छाई हुई है। कारण ये है कि दो बार यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट महिला सालाना 50 लाख रुपये कमा ले रही हैं।