मजा नहीं आया यार! जेक पॉल और माइक टाइसन की फाइट को लोगों ने बताया Scripted, कहा - बागपत युद्ध के सामने कुछ भी नहीं
वायरल न्यूज | 16 Nov 2024, 1:28 PMजेक पॉल और माइक टाइसन की फाइट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यह फाइट पूरी तरह से स्क्रिप्टेड थी। इसके अलावा कई लोगों का यह भी दावा है कि इस फाइट की स्क्रिप्ट लीक हो चुकी है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।